जहानाबाद सदर : जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों के रविवार को ठनका गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के समीप घटी. काको थाना क्षेत्र के दोघारा निवासी चंद्रभूषण प्रसाद गांधी मैदान के समीप टेंपो लगा कर उसमें सोया था, तभी पास में ठनका गिर गया,
जिससे उसकाे हार्ट अटैक हो गया. इससे उसकी तत्काल मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूसरी घटना घोसी थाना क्षेत्र के गोलकपुर गांव में घटी. गोलकपुर गांव निवासी वाले चौधरी की 40 वर्षीया पत्नी समुद्री देवी मुहल्ले में ताड़ी बेच रहीं थी. तभी ठनका उसके शरीर पर गिर गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. तीसरी घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के केउर पंचायत के अंतर्गत काजियाना गांव में घटी. काजियाना निवासी अवधेश सिंह के 14 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के शरीर पर रविवार को ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी. छोटू कुमार बारिश को देख कर केबिन में चला गया था.
उसी समय केबिन पर ठनका गिरा, जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मो एजाज आलम मौके पर पहुंच मृतक के परिजन से मिले तथा आश्वासन दिया. मृतक के आश्रितों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलवाने का परिजनों को आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया संगीता देवी, समाजसेवी अखिलेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे. शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.