जहानाबाद : लचर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर छूटे हुए गांवों में बिजली पहुंचाने को लेकर सदर प्रखंड के किनारी गांव में शुरू किये गये अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. किनारी प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक शिवनारायण कुशवाहा के नेतृत्व में लगातार तीन दिनों से लोग सत्याग्रह पर डटे हैं.
दिन-प्रतिदिन अनशनकारियों की संख्या बढ़ते जा रही है. आम लोगों के प्रति व्याप्त समस्या का सुध नहीं लेने के विरोध में संघर्ष समिति ने गुरुवार को किनारी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है. अनशनकारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की गयी तब तक अनशन जारी रहेगा.