जहानाबाद सदर : जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में हुईं अलग-अलग वारदातों में 11 व्यक्ति घायल हो गये, जिनका इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में काको थाना क्षेत्र के सैदाबाद की किरण देवी, नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार के कृष्णा कुमार, घोसी थाना क्षेत्र के मीरा बिगहा के शिवजी, कारी देवी, नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी के रामाशीष तथा परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई निवासी मिंता देवी घायल हो गये. वहीं सड़क दुर्घटना में परसबिगहा थाना क्षेत्र के काजियाना निवासी लल्लू कुमार, नगर थाने के धनगावां निवासी संजय पासवान, सलेमपुर निवासी नीतीश साव, बबन कुमार तथा पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तिनेरी निवासी राजनंदन शर्मा घायल हो गये.