अरवल. जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में लगभग 10 परिवादियों के फरियाद को सुना गया. परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, सर्वे, जमाबंदी, रजीस्ट्री, लगान रसीद, मजदूरी, वेतन भुगतान, अंचलाधिकारी कार्यालय, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, आपदा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे. फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये. अरवल प्रखंड स्थित ग्राम उमैराबाद निवासी कांति देवी द्वारा बताया गया कि हमलोग गरीब परिवार के सदस्य हूं तथा मेरे पति की मृत्यु 8 मार्च 2022 को सड़क दुर्घटना में हो गया था. दुर्घटना के उपरांत सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि का लाभ अबतक प्राप्त नहीं हुई है, लाभ दिलवाने की कृपा की जाए. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं आपदा प्रभारी अरवल को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

