चकाई . प्रखंड स्थित बिचकोड़वा थाना निवासी हरणसिंघा गांव निवासी राजेंद्र यादव की हत्या मामले को 24 घंटे के अंदर उदभेदन कर लिया गया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण की जांच में पता चला है कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि राजेंद्र यादव को शक था कि उसकी पत्नी गुड़िया देवी की किसी के साथ अफेयर चल रहा है. इस बात को लेकर दोनों के बीच बात-विवाद होता था. मंगलवार को राजेंद्र यादव के घर पूजा हो रही थी. पूजा में चकाई प्रखंड के घुटियारी निवासी उसकी साली उषा देवी भी आयी थी. मंगलवार को दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया राजेंद्र की पत्नी व साली ने अपने अन्य लोगों से मिलकर रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. घटना को लेकर मृतक की मां के दोनों बहनों सहित तीन अन्य पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही एफएसएल टीम ने जांच-पड़ताल की और त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी गुड़िया देवी, साली उषा देवी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के समक्ष गिरफ्तार दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस हत्या में प्रयुक्त रस्सी व मृतक की पत्नी का अंगूठी भी बरामद की है. इस अभियान में पुअनि बिचकोड़वा थाना प्रमोद कुमार पासवान, ऋषिकेश कुमार, जिला असूचना इकाई, थाना के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

