9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झड़प मामले में दो प्राथमिकी दर्ज

भंडरा व सगदाहा गांव के लोगों के बीच युवती से छेड़खानी को लेकर बढ़ा था विवाद

खैरा. दशहरा के मौके पर छेड़खानी के बाद भंडरा और सगदाहा गांव के लोगों के बीच हुई झड़प के मामले में अब दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि हालात तनावपूर्ण है. इसलिए इलाके में सुरक्षा कड़ी है. पुलिस ने अब तक कई लोगों से पूछताछ की है और घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. घायल लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है. गौरतलब है कि दशहरा के मौके पर मेला देखने गयी एक युवती के साथ हुई छेड़खानी के बाद भंडरा और सगदाहा गांव के लोगों के बीच भारी तनाव फैल गया था. दोनों गांवों के लोग आमने-सामने आ गये थे. लगभग दो घंटे तक जमकर चले ईंट-पत्थर के कारण कई लोग घायल हो गये थे.

मारपीट में छात्र घायल

झाझा. शहर के गणेशी मंदिर के समीप तीन युवकों ने एक बारहवीं के छात्र के साथ मारपीट की. छात्र बस स्टैंड स्थित एक कोचिंग संस्थान से ट्यूशन पढ़कर घर जा रहा था. स्थानीय लोगों व परिजन के सहयोग से घायल छात्र को अस्पताल लाया गया. घायल छात्र बोस बागान निवासी सुरेश वर्मा के 18 वर्षीय पुत्र अनूप आनंद ने बताया कि 10:00 बजे ट्यूशन पढ़कर घर जा रहा था. तभी उक्त स्थल पर तीन लोगों ने रास्ता रोककर बिना कोई वजह मारपीट की. चिकित्सक ने घायल छात्र को खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel