अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के पुरसंडा पंचायत के गहलौर गांव में गुरुवार को काॅमरेड स्व तिलो महतो की नौंवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा किया गया. उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. स्व तिलो महतो के पुत्र कौशल कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी का जीवन सदैव समाज सेवा में ही लगा रहा. मौके पर भाजपा नेता कामरेड सुनील सिंह, कौशल कुमार, बीरेंद्र सिंह, अरविंद यादव, बालेश्वर चौधरी, बब्लू सिंह, चन्द्रदेव महतो, मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश यादव, पंचायत समिति अनिल यादव, सरपंच प्रतिनिधि विशुनदेव महतो, करण यादव, जदयू युवा नेता नीतीश कुशवाहा, छोटन यादव दासो महतो, लातो मातो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है