30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सौ लीटर देसी शराब बरामद, छह बाइक जब्त, दो गिरफ्तार

होली से पहले अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लछुआड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

सिकंदरा. होली से पहले अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लछुआड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने बताया कि कुंडघाट-लछुआड़ पथ पर धावाटांड़ गांव के समीप से गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर 300 लीटर देसी शराब बरामद की और छह बाइक को जब्त करते हुए दो शराब तस्कराें को भी गिरफ्तार किया गया. जबकि इस कारोबार में संलिप्त अन्य तस्कर भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि होली पर शराब की बड़ी खेप खपाने की तैयारी चल रही है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की शराब की बरामदगी कर छह बाइक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ जारी है, जिससे और भी बड़ा खुलासा होने की संभावना है. गिरफ्तार शराब तस्कर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के भालुआना गांव निवासी रविरंजन कुमार पिता बीरेंद्र यादव व राजीव कुमार पिता संतोषी मंडल है. शराब व शराब तस्कर को लेकर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक, अवर निरीक्षक दीपक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मंतोष कुमार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें