झाझा. थाना क्षेत्र के रानीकुरा गांव निवासी भोला मंडल की पत्नी रूपम देवी ने गांव के लोगों पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट का आरोप लगाई है. थाना में आवेदन देते हुए महिला ने बताया कि हमलोग घर पर थे. पड़ोसी धर्मवीर मंडल समेत कई लोग घर में आए और गाली-गलौज करते हुए बोला कि फसल लगाओगे तो अंजाम बुरा होगा. उसने लाठी से मारकर मेरा हाथ तोड़ दिया. जब मुझे बचाने मेरे पति आए तो उनलोगों ने मेरे पति के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. हो-हल्ला होने व ग्रामीणों के जुटने पर सभी भागने लगे. वे लोग जाते-जाते कान की बाली व अन्य सोने का सामान लेकर फरार हो गया.जाते-जाते धमकी दिया कि थाना जाओगे या जमीन पर जाओगे तो अंजाम बुरा होगा.थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मामला दर्ज कर छानबीन की बात बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

