गिद्धौर. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बुधवार को गिद्धौर थाना का औचक निरीक्षण किया. एसपी ने इस दौरान बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को बनाये रखने थाना क्षेत्र में मुख्य राजमार्ग पर वाहन जांच सहित पेट्रोलिंग गश्ती पर विशेष रूप से एहतियात बरतने सहित लंबित मामले के त्वरित निष्पादन का थाना से जुड़े पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने तथा क्राइम कंट्रोल को ले क्षेत्र में गंभीरता से कार्य करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान एसपी दयाल ने थाना परिसर की साफ-सफाई, विधि-व्यवस्था को देखकर संतोष व्यक्त किया. थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने में पड़े आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन मालखाना की वस्तु स्थिति कार्य से जुड़े साधन संसाधन का थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह से जायजा लिया. एसपी ने इस दौरान गिद्धौर मुख्य राजमार्ग के लार्ड मिंटो टॉवर व झाझा ऑटो स्टेंड चौक के निकट लगने वाले जाम को लेकर अवैध रुप से राजमार्ग पर वाहन खड़ा कर यातायात अवरुद्ध कराने वाले वाहन चालक एवं वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता को बनाये रखने आपराधिक गतिविधियों को लगाम लगाने के लिए जिला प्रसासन अलर्ट है. उन्होंने गिद्धौर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को इस दिशा में गंभीरता से कार्य करने की बात कही. इस मौके पर निरीक्षण के क्रम में अवर निरीक्षक प्रभात राय, रितेश कुमार, मनीष कुमार रामधारी महतो, उमेश प्रसाद, शोभा कुमारी के अलावे कई पुलिस बल के जवान सहित क्षेत्र के चौकिदार मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

