गिद्धौर. समाजसेवी स्व सूर्यनारायण रावत की 14वीं पुण्यतिथि पर उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा की गयी है. मौके पर सूर्यनारायण रावत के परिजन धर्मपत्नी बच्ची देवी भाई पूर्व मंत्री सह वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत, भाई देवेन्द्र रावत, शैलेन्द्र रावत बड़े पुत्र डॉ. शशि शेखर, पंकज रावत, सहित दर्जनों परिजनों ने दिवंगत स्व. रावत के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. मौके पर दिवंगत सूर्यनारायण रावत के पुत्र डॉ. शशि शेखर प्रसाद ने कहा कि समाज के वंचित लोगों के मदद को ले वो सदैव लालायित रहते थे, उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा ले समाजहित में जन कल्याण के मार्ग पर चलकर आम अवाम की सेवा करने का हर संभव प्रयास करूंगा. वहीं राजद नेता राजेन्द्र यादव, समाजसेवी पन्ना सिंह जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, समाजसेवी बंदी सिंह, नागो मंडल, नन्दू साव, ब्रह्मदेव रावत, सूर्या वत्स, सचिदानंद मिश्रा, समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद, लक्ष्मण यादव, श्रवण कुमार, बंगाली तांती, शेखवात अली सहित क्षेत्र के सैकड़ों बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है