चंद्रमंडीह-चकाई. प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह पंचायत के असहना गांव में आयोजित श्री-श्री 108 राम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य झांकी व कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. सुबह सैकड़ों रामभक्तों ने हाथ में भगवा ध्वज व जय श्रीराम के उदघोष के बीच यज्ञशाला से झांकी निकाली. झांकी यज्ञस्थल से निकलकर असहना, बासुकीटांड़ चौक, चंद्रमंडीह, धावाटांड़, जेरूवाडीह, गौरीडीह एवं बिछवा गांव होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची. 351 कन्याओं समेत महिलाओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में डैम का पवित्र जल भरा. यज्ञाचार्य पंडित उमेश पांडेय सहित लगभग एक दर्जन विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश को प्रतिष्ठित किया गया. इसके साथ ही विधिवत रूप से यज्ञ का शुभारंभ हो गया. यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार दास ने बताया कि यज्ञ में वृंदावन की कथा वाचक राघव प्रिया ओझा राम कथा का रसपान प्रत्येक दिन भक्तों को कराएंगी. प्रत्येक रात्रि प्रवचन के बाद वृंदावन धाम के श्री दुर्गा प्रेम पुजारी की टीम रामलीला का मंचन भी करेगी. साथ ही प्रत्येक दिन भंडारा होगा. उन्होंने बताया कि यज्ञ का समापन आगामी 10 मार्च को होगा. वहीं यज्ञ को लेकर ग्रामीणों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है. यज्ञशाला सहित आसपास के स्थलों को भव्य तरीके से सजाया गया है. मौके पर पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद, प्रेम कुमार दास, विनय कुमार राय, मथुरा राय, शिवदानी राय, मुरारी राम, अजय राय, अर्जुन साह, विनोद राय, सुर्यनारायण पांडेय, ओंकार शरण पांडेय, सुबोध यादव, परमानंद दास, रंजीत यादव, परमानंद यादव, शिवनंदन राय, सुबोध यादव, श्यामसुंदर राम, बुल्लू पांडेय, राहुल उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है