-जदयू नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर आधा दर्जन बसों को किया रवाना चकाई. मकर संक्रांति के अवसर पर चकाई प्रखंड से करीब 300 श्रद्धालु आधा दर्जन बसों में सवार होकर शुक्रवार को जगन्नाथ पुरी व पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध गंगासागर धाम के लिए रवाना हुए. यह तीर्थ यात्रा सामाजिक कार्यकर्ता व पराची पंचायत के गादी गांव निवासी मुकेश राय के नेतृत्व में आयोजित की गयी है. गंगासागर में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध मेले के कारण इस यात्रा का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व और भी बढ़ गया है. शुक्रवार को गादी गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को विदा करने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य राजीव रंजन पांडेय, वरिष्ठ जदयू नेता मिथिलेश राय व पूर्व पंचायत समिति सदस्य राकेश रंजीत ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच केसरिया झंडा दिखाकर तीर्थ यात्रियों से भरी बसों को रवाना किया और सभी श्रद्धालुओं की सुखद व सुरक्षित यात्रा की कामना की. इस अवसर पर राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राय पिछले एक दशक से अपने निजी खर्च से क्षेत्र के लोगों को धार्मिक यात्राओं पर ले जाते आ रहे हैं. यह पहल न केवल सामाजिक समरसता को मजबूत करती है, बल्कि सेवा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देती है. उन्होंने इस कार्य को अत्यंत प्रेरणादायी बताया. सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राय ने बताया कि वे अपने पिता भिखारी राय और माता सुदामा देवी की प्रेरणा से पिछले दस वर्षों से श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा करा रहे हैं. यात्रा में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी शामिल हैं. मौके पर पैक्स अध्यक्ष बालमुकुंद राय, मुकेश राय, विक्की राय सहित कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे. बताया गया कि यह धार्मिक यात्रा लगभग एक सप्ताह तक चलेगी, जिसमें श्रद्धालु जगन्नाथ पुरी के दर्शन के साथ गंगासागर में पुण्य स्नान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

