सरिता हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, हत्या में प्रयुक्त हंसुआ बरामद चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाना क्षेत्र के रघुसार गांव से लापता स्नातक की छात्रा सरिता मरांडी की नृशंस हत्या की गुत्थी शुक्रवार को पुलिस ने सुलझा ली है. एक तरफा प्यार और बदले की आग में रची गयी इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश करते हुए चंद्रमंडीह पुलिस ने टोला सेवक सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हंसुआ भी बरामद कर लिया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका का मुख्य आरोपित रवि हेंब्रम के साथ प्रेम प्रसंग था. सरिता की शादी दूसरी जगह तय होने से रवि बेहद नाराज था. इसी बौखलाहट में उसने अपने परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रेमिका को मौत के घाट उतारने की योजना बनायी. पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हत्या के वक्त राजू मुर्मू ने छात्रा का दोनों हाथ पकड़कर रखा था, जबकि ज्योति हेंब्रम उसका पैर जकड़कर रखी थी. इसी दौरान किशुन मुर्मू ने हंसुआ से गोदकर उसकी हत्या कर दी. छोटकी हेंब्रम इस दौरान हत्यारों की मदद कर रही थी. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंक दिया गया था. एक अन्य आरोपित दूल्ला हेंब्रम को पुलिस को गुमराह करने और साक्ष्य मिटाने के आरोप में दबोचा गया है. इस हत्याकांड के खुलासे व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी थी. छापेमारी अभियान में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष रिंकू रजक, अवर निरीक्षक महेश प्रसाद, एसटीएफ और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सतपोखरा, हेरला और बेद्रा गांव से सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस मामले के एक अन्य नामजद आरोपित को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. —- बीते 7 दिसंबर को अचानक लापता हो गयी थी सरिता चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के लोहसिंघना गांव निवासी सरिता मरांडी चकाई कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा थी. वह पढ़ाई के सिलसिले में रघुसार में किराये के मकान में रहती थी. इसी दौरान उसकी दोस्ती सतपोखरा गांव निवासी रवि हेंब्रम से हुई. बीते 7 दिसंबर को सरिता अचानक लापता हो गयी थी. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद 17 दिसंबर को चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के केरवाटांड़ स्थित एक कुएं से उसका क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था. शव पर चोट के गहरे निशान थे जो इस बात की पुष्टि कर रहे थे कि उसकी बेरहमी से हत्या की गयी है. मृतका की मां सोमरी हेंब्रम ने रवि हेंब्रम, उसके पिता बिटकू हेंब्रम, मां और बहन समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

