खैरा. हरियाणा के सोनीपत से एक प्रेमिका अपने प्रेमी की तलाश में गरही आ गयी. इस दौरान वह अपने प्रेमी को ढूंढते-ढूंढते उसके घर पहुंची. लेकिन जब वहां उसका प्रेमी नहीं मिला, तब प्रेमिका ने उसके घर पर करीब दो घंटे से अधिक तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया. प्रेमिका पूनम कुमारी ने बताया कि वह हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली है और गरही थाना क्षेत्र के कोदराटांड़ निवासी सुधीर मोदी के पुत्र संजीव कुमार से उसकी मुलाकात एक गारमेंट कंपनी में हुई थी. करीब दो साल से दोनों एक दूसरे को जानते हैं. दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में भी वे दोनों रह रहे थे. लेकिन इसी बीच उसका प्रेमी वहां से भाग निकला. प्रेमिका ने बताया कि वह पहले से तलाकशुदा है. इसी बीच उसकी मुलाकात संजीव से हुई. उसने कहा कि मैं उससे बात नहीं करना चाहती थी, लेकिन वह मेरे पीछे-पीछे घूमते रहता था. आखिरकार दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हुआ और वह दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. पूनम ने कहा कि इस बीच हमने खाटू श्याम मंदिर में जाकर शादी भी रचा ली. शादी के बाद मैं उसके घर वालों से बात करना चाहती थी. पर वह कभी अपने घर वालों का नंबर देने के लिए तैयार नहीं होता था. काफी लड़ाई-झगड़ा और मशक्कत के बाद उसने आखिरकार अपने परिजनों का नंबर दिया था. इसके बाद उसके परिजनों से भी मेरी बात हुई थी. वह मुझे इसी साल छठ में अपने घर भी लाने वाला था. लेकिन वह मुझे अपने साथ लेकर नहीं आया. पूनम ने बताया कि इसी बीच अप्रैल महीने में वह घर जाने के लिए बोलकर वहां से निकाला और वह अपना नंबर बंद करके वहां से भाग गया. काफी खोजबीन के बाद अपने पिता के साथ वह सोनीपत पहुंचा था. जहां पुलिस तक मामला चला गया था. युवती ने बताया कि थाने में दोनों पिता-पुत्र ने उसे अपनाने की बात कही थी. लेकिन जैसे ही वह लोग वहां से वापस आये, उन्होंने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया. इसलिए मैं उन्हें ढूंढते-ढूंढते यहां पहुंच गयी. इस दौरान युवती ने खूब हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इस दौरान वहां पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गयी. बाद में पुलिस की टीम को मौके पर पहुंचना पड़ा और पुलिस की टीम युवती को अपने साथ लेकर चली गयी. दूसरे दिन भी युवती संजीव के घर पहुंच गयी. युवती संजीव के घर रहने की बात पर अड़ी है, जबकि उसका प्रेमी मौके से फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

