16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋषि-मुनि, देवगण संग भूत-पिशाच बने शिव की बाराती

प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और मंदिर परिसर ॐ नमः शिवाय व हर हर महादेव की जयघोष से गुंजायमान हो उठा.

सिकंदर. प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और मंदिर परिसर ॐ नमः शिवाय व हर हर महादेव की जयघोष से गुंजायमान हो उठा. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर, कुमार स्थित नेतुला मंदिर, सिकंदरा मुख्य चौक स्थित जगदंबा मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. खास कर बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के प्रिय बेलपत्र, धथुरा, आंक के फूल, भांग व अबीर के साथ महादेव सिमरिया स्थित बाबा धनेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी व पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी गुड्डू यादव ने भी बाबा धनेश्वरनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. जलाभिषेक के उपरांत जिप अध्यक्ष दुलारी देवी ने सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग से बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर तक पीसीसी पथ निर्माण एवं मंदिर के समीप यात्री शेड के जीर्णोद्धार कार्य का फीता काट कर शिलान्यास किया. महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव सिमरिया स्थित बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर से पूरे धूम धाम व आकर्षक झांकियों के साथ बाबा भोले नाथ की बारात निकाली गयी. बारात के दौरान आकर्षक ढंग से सजे विभिन्न देवी देवता, भूत, पिशाच, राक्षस व ऋषि मुनि आकर्षण के केंद्र बने हुए थे. प्रखंड क्षेत्र के मंजोष गांव में भी बाबा भोलेनाथ की आकर्षक बारात निकाली गयी. शिव बारात में छोटे छोटे बच्चों ने विभिन्न देवताओं व ऋषियों का रूप धर भाग लिया. महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव सिमरिया स्थित बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर, नेतुला धाम कुमार स्थित नेतुलेश्वर महादेव मंदिर, प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक स्थित जगदंबा मंदिर समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर मंदिरों को रंगीन बल्बों व झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया. वहीं संध्या समय मनोहारी झांकियों के साथ बाबा भोलेनाथ की बारात निकली गयी. प्रसिद्ध बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर से निकले बारात में भगवान् शिव, ब्रह्मा, विष्णु, देवर्षि नारद, नंदी, व नाचते गाते भूत, प्रेत की झांकी का जनसमुदाय ने भरपूर आनंद उठाया. शिवरात्रि के समापन के उपरांत गुरुवार को बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान क्षेत्र के किसानों ने धान की बाली चढ़ा कर बाबा धनेश्वरनाथ का अभिषेक किया. विदित हो कि शिवरात्रि के अगले दिन बाबा धनेश्वरनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है. इस दिन क्षेत्र भर के किसान नई फसल के रूप में धान की बाली चढ़ा कर बाबा धनेश्वर नाथ से सुख संपत्ति की कामना करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें