सरौन . चकाई प्रखंड अंतर्गत कियाजोरी गांव में महाझीला पूजा को लेकर गुरुवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर पूजा आयोजकों की ओर से विधिवत जल यात्रा निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. जल यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई देवी-देवताओं के स्थानों का भ्रमण करते हुए पूजा स्थल के समीप पहुंची, जहां श्रद्धालुओं द्वारा विधि-विधान से ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा और जयकारों से वातावरण गूंज उठा. ध्वजारोहण कार्यक्रम में महाझीला पूजा के संचालक संदीप सिन्हा, अध्यक्ष अशोक पासवान सहित संदीप पासवान, भोला पासवान, दिनेश पासवान, लिगेश पासवान, कार्तिक पासवान, वीरेंद्र पासवान, अभय प्रसाद, सुवेश सिंहा समेत अन्य ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद रहे. आयोजकों ने बताया कि महाझीला पूजा को लेकर गांव में विशेष तैयारियां की गई हैं और पूजा के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया जाएगा. ध्वजारोहण के साथ ही पूजा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हो गई, जिससे लोगों को में खासा उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

