21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली की धूम, रंग लगा थिरके पांव

प्रखंड सह अंचल कार्यालय सोनो में परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

सोनो. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सोनो में परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पदाधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण होली के रंग में रंग गये. क्या पदाधिकारी, क्या जनप्रतिनिधि व क्या आम जनता, सभी दूरियां मिट गयीं. पदाधिकारियों ने एक साथ मिलकर न सिर्फ होली गीतों पर जमकर थिरके बल्कि झाल बजाकर लोगों में उत्साह भर दिया. रंग बिरंगे उड़ते ग़ुलाल के बीच जब अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष, कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार, बीपीआरओ उपेंद्र वर्मा व अपर थानाध्यक्ष मंकेश्वर प्रसाद जनप्रतिनिधियों के साथ होली के गीतों पर डांस करने लगे तब माजरा ही बदल गया. पदाधिकारियों का साथ देने कई कर्मी व गणमान्य भी थिरकने लगे. होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित बडी संख्या में लोग इस रंग भरे आनंद का न सिर्फ गवाह बने बल्कि उसमें शामिल भी हुए. इससे पूर्व दोपहर बारह बजे से शुरू हुए होली मिलन कार्यक्रम में आए लोगों व पदाधिकारियों ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगाया और गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी. आयोजक अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष ने आये लोगों का ग़ुलाल लगाकर स्वागत किया. सदा आनंद रहे यह द्वारे मोहन खेले होली हो….से शुरू हुआ. फाग गीत का सिलसिला ज्यों ज्यों आगे बढ़ता गया, लोग होली की मस्ती में खोते चले गये. कुछ ही समय में आनंद के रंगों से सब सराबोर होने लगे. ढोलक की थाप और झाल की झंकार जब चरम पर पहुंचने लगी, तब पदाधिकारी व गणमान्य अपने को रोक नहीं सके और नाचते गाते लोगों के हुजूम में शामिल हो गाए. रंग बरसे भींगे चुनर…गीत पर खूब ठुमके लगे. सीओ ने कहा कि आपसी सदभाव और भाईचारे का यह पर्व होली न सिर्फ हमारे मन के भीतर के विकार, वैमनस्यता और गीले शिकवे को दूर करता है बल्कि सारी दूरियों को मिटाकर लोगों को एक दूसरे के करीब लाता है. पीओ संजय कुमार व बीपीआरओ उपेंद्र वर्मा ने भी लोगों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रखंडवासियों का जीवन सदैव आनंद व ख़ुशी के रंगो से सराबोर रहे. इस अवसर पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावे मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह लोहा मुखिया जमादार सिंह, मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष ललित नारायण सिंह, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह, सोनो सरपंच सह पैक्स अध्यक्ष मिट्ठू यादव, मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, दिगंबर पांडेय, ललन मिश्रा, राजीव मंडल, लभित कुमार, बृजनंदन सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेन्द्र पांडेय सहित अन्य दर्जनों गणमान्य व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel