लक्ष्मीपुर. प्रखंड क्षेत्र के काला पंचायत स्थित बाबा पटेशनाथ मंदिर में श्रावणी मेला का उद्घाटन गुरुवार को समाजसेवी डॉ नीरज साह ने किया. मौके पर डॉ नीरज साह ने कहा कि मैं बीते कई सालों से अपनी आमदनी का चालीस प्रतिशत समाजसेवा के लिए खर्च करता हूं. मेरा मानना है कि समाजसेवा से बड़ा कोई धर्म कर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र के लोगों का प्यार, स्नेह मिला तो एक बार चुनाव भी लडूंगा. मौके पर उपस्थित श्रावणी मेला कमेटी के सदस्यों ने डॉ नीरज साह के कार्यकलाप की सराहना की. इन्होंने अपने कोष से शिव मंदिर परिसर में प्रयाप्त रोशनी की व्यवस्था करने को लेकर एक जेनरेटर व स्ट्रीट लाइट भी दी है. मौके पर श्रावणी मेला कमेटी के अध्यक्ष पुर्व मुखिया सुनील कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सह काला पंचायत मुखिया रणधीर यादव, खिलार पंचायत मुखिया बलराम सिंह, जदयू नेता पवन रंजन, हरबल्लभ यादव, रिकु सिंह, बीरेंद्र यादव, पंकज यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

