सिकंदरा. थाना क्षेत्र के कुमार गांव में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी के दौरान हुए वज्रपात से खेत में काम कर रहे मजदूर गुलो राम (64) की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार की दोपहर अचानक मौसम बदला और हल्की बूंदाबांदी के बीच बिजली चमकने के साथ ही तेज गर्जना हुई. इसी दौरान खेत में काम कर रहे गुलो राम वज्रपात की चपेट में आ गये. ग्रामीणों ने बताया कि गरीब परिवार से आने वाले गुलो राम ठेला चलाकर व मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. ग्रामीणों का कहना है कि बेहद ही नेक स्वभाव के गुलो राम गांव के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. वहीं गुलो राम की मौत पर मुखिया शंभू सिंह, सरपंच मनोज सिंह, पूर्व सरपंच अरविंद सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य नवल सिंह, संवेदक नवलेश सिंह उर्फ कारू सिंह, भालू सिंह, गोल्डन सिंह, मनीष कुमार, रॉकी कुमार, शंकर राम, कैलू मांझी, चंदन राम समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से उचित सरकारी सहायता अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है