17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के कार्यों की जांच की मांग को ले भाकपा ने दिया धरना

चकाई प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को भाकपा माले प्रखंड कमेटी चकाई के सदस्यों ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी टुनटुन कुमार पर योजना का दुरुपयोग करने व लाखों रुपये का चूना लगाने का आरोप लगाते हुए धरना दिया.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को भाकपा माले प्रखंड कमेटी चकाई के सदस्यों ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी टुनटुन कुमार पर योजना का दुरुपयोग करने व लाखों रुपये का चूना लगाने का आरोप लगाते हुए धरना दिया. धरना की अध्यक्षता आदिवासी नेता कालू मरांडी ने की. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि 18 फरवरी को जब जमुई के झाझा प्रखंड में दो समुदायों की बीच तनाव की स्थिति पर इंटरनेट की सुविधा बंद थी और श्रम अधीक्षक झाझा में मैट्रिक परीक्षा में मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर तैनात थे, तो उस समय श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी टुनटुन कुमार फर्जी फोटो एवं फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाने में लगे हुए थे. अजीम अंसारी ने कहा कि इंटरनेट बंद होने के बावजूद एक दिन में दो सौ लोगों का कन्या विवाह की राशि का भुगतान किया गया. जिन श्रमिक आवेदक कामदेव यादव, बासुकी यादव, धानु दास के नाम से कन्या विवाह की राशि 18 फरवरी को निकाली गयी है, उसमें जो दस्तावेज विभाग के पोर्टल में अपलोड किया गया है वह फोटो पुरुष की ज़गह किसी महिला का है. साथ ही हस्ताक्षर भी फर्जी है. श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट में आवेदक का साइन और जीपीएस फोटो टाइम से यह साबित हो रहा है कि श्रम प्रवर्त्तन सैकड़ों लोगो के मूल आधार कार्ड की उम्र सीमा को घटा-बढ़ा कर लाखों का फर्जीवाड़ा में संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी टुनटुन कुमार के कार्यों की उच्च स्तरीय जांच हो, अन्यथा भाकपा माले इस सवाल को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. वहीं धरना के समापन के बाद एक शिष्टमंडल ने अंचलाधिकारी राजकिशोर साह को ज्ञापन भी सौंपा. पर बासुदेव हांसदा, मोहम्मद सलीम अंसारी, खुबलाल राणा, राजकिशोर किस्कू, राहुल यादव, अभय यादव, बासुदेव राय, बसंत सिंह, सुमन टुडू, रस्सी मुर्मू, बालेश्वर हेम्ब्रम, रुपन साह समेत बड़ी तादाद लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel