जमुई. भाकपा माले बरहट प्रखंड कमेटी की ओर से लखैय पंचायत के भंदरा गांव में बैठक की गयी है. बिहार सरकार के बजट में बिहार की संघर्षशील ताकतों की लोकप्रिय मांगों को दरकिनार करने वाले 2025-26 के बजट के खिलाफ 7 मार्च को कचहरी चौक पर बजट की प्रतियां जलायी जायेंगी. बैठक में बताया गया कि बजट में गरीब भूमिहीनों, गृहविहीन,आशा, जीविका, रसोइया, आंगनबाड़ी, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुड़ी महिलाओं की कर्ज माफी आदि सवालों पर चर्चा तक नहीं की गयी है. बैठक में मो हैदर, बासुदेव राय, किरण गुप्ता, मनोज कुमार, नूनदेव सहित दर्जनो की संख्या में महिला पुरुष शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है