चकाई. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रमंडीह थाना के बंदरभंगुवा गांव से दो वर्षों से फरार प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस क़ो सूचना मिली कि प्राथमिक अभियुक्त चंद्रमंडीह थाना के बंदरभंगुवा निवासी बाबूलाल बास्के उर्फ बहिरा गुरु पेसर श्रवण बास्के अपने घर आया हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी दल ने हत्या मामले में दो वर्षों से फरार नामजद आरोपित बाबूलाल बास्के को उसके घर के समीप से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल तीन नामजद की गिरफ्तारी की गयी है, जबकि शेष बचे एक नामजद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी अभियान में मेरे साथ-साथ चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अवर निरीक्षक लालबाबू राय, सहायक अवर निरीक्षक हरेराम दुबे, जिला अधिसूचना इकाई जमुई के साथ पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

