10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां-बेटे हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपित गिरफ्तार

प्रखंड क्षेत्र के नागी डैम परिसर में 14 अक्टूबर 2024 को मिले मां-बेटा के शव मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को कर्मा-बोड़वा गांव से गिरफ्तार किया.

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के नागी डैम परिसर में 14 अक्टूबर 2024 को मिले मां-बेटा के शव मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को कर्मा-बोड़वा गांव से गिरफ्तार किया. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के आदेशानुसार गंभीर कांडों में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलायी जा रहा है. इसी दौरान सूचना मिली कि रिंकू देवी और उसके ढेड़ माह के पुत्र प्रियांशु कुमार की हत्या मामले में नामजद उसके ससुर सत्यनारायण यादव कर्मा बोड़वा क्षेत्र में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी व सशस्त्र बल के द्वारा छापेमारी कर सत्यनारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में मृतका के पिता झाझा थाना क्षेत्र के ही करहरा निवासी सुरेश यादव ने दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मृतका रिंकू देवी के पति पप्पू यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में चार लोगों को नामजद किया गया था. अबतक दो की गिरफ्तारी की गयी है, शेष बचे दो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel