8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपदा प्रबंधन के तैराकी प्रशिक्षकों को नहीं मिला मानदेय, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिले में संचालित सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम में कार्यरत मास्टर ट्रेनरों को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने का मामला सामने आया है.

जमुई. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिले में संचालित सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम में कार्यरत मास्टर ट्रेनरों को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर आपदा प्रबंधन के तहत चयनित तैराकी प्रशिक्षकों ने डीएम से शीघ्र भुगतान की मांग की है. सोमवार को समाहरणालय पहुंचे प्रशिक्षकों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कुल चार प्रखंडों में समुदाय स्तर पर चिह्नित स्थलों पर 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 12 दिवसीय सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया था. यह प्रशिक्षण कुल 72 दिनों तक चला और अपने निर्धारित समय पर सफलतापूर्वक पूरा भी हो गया. इस कार्य के लिए कुल 20 मास्टर ट्रेनरों का चयन किया गया था. प्रशिक्षकों के अनुसार, प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 750 रुपये मानदेय निर्धारित था. इस हिसाब से प्रत्येक प्रशिक्षक का कुल मानदेय 54 हजार रुपये बनता है. हालांकि, अब तक केवल एक बार 9 हजार रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि शेष राशि के लिए प्रशिक्षकों को लगातार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इतना ही नहीं, प्रशिक्षकों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए नाश्ता एवं ड्रेस की व्यवस्था की जानी थी, जो नहीं की गयी. शुरुआती कुछ दिनों तक केवल एक-एक केला दिया गया, उसके बाद वह भी बंद हो गया. बच्चों को अब तक ड्रेस, प्रमाण पत्र, शील्ड और मेडल भी उपलब्ध नहीं कराए गये हैं. मास्टर ट्रेनरों ने डीएम से मांग की है कि उनके बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान कराया जाये, ताकि प्रशिक्षकों को आर्थिक राहत मिल सके. साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को ड्रेस, प्रमाण पत्र, शील्ड और मेडल उपलब्ध कराकर उनका उत्साहवर्धन किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel