32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के ट्रैक्टर को पुलिस ने किया बरामद, एक गिरफ्तार

जमुई थाना की पुलिस ने जमुई-लखीसराय मार्ग से चोरी के ट्रैक्टर को बरामद किया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अभिरंजन कुमार यादव, पिता दीपेंद्र उर्फ डोमा यादव, ग्राम इनरवा, थाना खजूरी जिला धनुषा नेपाल को गिरफ्तार किया है.

गिद्धौर. जमुई थाना की पुलिस ने जमुई-लखीसराय मार्ग से चोरी के ट्रैक्टर को बरामद किया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अभिरंजन कुमार यादव, पिता दीपेंद्र उर्फ डोमा यादव, ग्राम इनरवा, थाना खजूरी जिला धनुषा नेपाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक बाइक को भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बनझुलिया गांव से साेमवार रात्रि एक टेलर के साथ ट्रैक्टर चाेरी का आवेदन वाहन मालिक प्रमिला कुमारी पति वरुण कुमार साव ने दिया था. प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त अभिरंजन यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, सिपाही मनीष कुमार, नीतीश कुमार धीरज कुमार आदि अभियान में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें