जमुई.
जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पौना घाट पर शनिवार को अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की टीम पर बालू माफिया ने गोलीबारी कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. इसके बाद बालू माफिया मौके से फरार हो गये.हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब जमुई में पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला किया हो. इससे पहले भी लगातार बालू माफिया पुलिस को निशाना बनाते रहे हैं. कई अलग-अलग मौके पर बालू माफिया के द्वारा पुलिस टीम पर हमले किये गये हैं. जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र में बालू माफिया के द्वारा एक पुलिस पदाधिकारी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी गयी थी. वहीं कई बार बालू ट्रैक्टर पकड़ने गयी टीम पर बालू माफिया के द्वारा हमले किये जाते रहे हैं. ऐसे में लगातार यह सवाल उठा रहा है कि आखिर बालू माफिया के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं. शनिवार को दौलतपुर घाट पर मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार अवैध बालू कारोबार की सूचना पर जब कार्रवाई करने पहुंचे, तो बालू माफिया के द्वारा गोलीबारी कर दी गयी थी. ऐसा ही मामला जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र में भी सामने आया था, जब बालू माफिया ने पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात रंजन की हत्या कर दी. बालू माफिया ने गरही थाना क्षेत्र के झारखंड सीमावर्ती इलाके स्थित चननवर में प्रभात रंजन को निशाना बनाया था तथा उन पर बालू लदा ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. घटना को बालू माफिया ने उस वक्त अंजाम दिया था, जब अवैध बालू खनन की सूचना के बाद अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन कार्रवाई करने पहुंचे थे इस दौरान प्रभात रंजन की मौत हो गयी थी. दो साल पहले भी जमुई सदर थाना क्षेत्र के ही शिवसोना मोड़ के समीप तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी एवं तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार की टीम पर बालू माफिया ने हमला किया था और उन पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया था. इसके अलावे भी जिले में कई मर्तबा पुलिस की टीम पर हमले की घटनाएं सामने आते रही है.
जमुई में कब कब हुए पुलिस टीम पर हमले
– 19 दिसंबर 2023 : हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस की टीम पर सदर थाना क्षेत्र के लठाने गांव में किया गया था हमला.
– 28 नवंबर 2023 : अवैध बालू कारोबार की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची खैरा पुलिस पर परसा गांव में बालू माफिया ने किया था हमला. – 14 नवंबर 2023 : गढ़ी थाना के चननवर में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर किया था हमला, एसआई की हो गयी थी मौत. – 8 अक्तूबर 2023 : जमुई सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम पर किया गया था हमला, सदर थानाध्यक्ष हो गये थे घायल. – 22 अगस्त 2023 : सदर थाना क्षेत्र के मंझवे चेकपोस्ट पर बालू माफिया ने हमला कर जबरन ट्रैक्टर निकालने का प्रयास किया था प्रयास, एक पदाधिकारी हो गये थे घायल.– 16 जुलाई 2023 : खैरा थाना क्षेत्र के ओझवाडीह गांव में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे गरही थानाध्यक्ष की टीम पर हुआ था हमला. – 8 मई 2023 : खैरा थाना क्षेत्र के हरियाडीह गांव में कार्रवाई करने पहुंची उत्पाद पुलिस पर ग्रामीणों ने किया था पथराव, बाद में बैकअप में गयी खैरा पुलिस की टीम पर भी कर दिया था हमला. – 14 अप्रैल 2023 : गरही थाना क्षेत्र के रजौन गांव में शराब तस्कर को पकड़ने के दौरान तत्कालीन गरही थानाध्यक्ष पर हुआ था हमला, थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार हो गये थे जख्मी.
– 08 मार्च 2023 : जमुई थाना चौक पर होली की ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी पर उपद्रवियों ने कर दिया था हमला, पुलिस पदाधिकारी के फाड़ दिये थे कपड़े.- 20 फरवरी 2023 : खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर घाट पर ग्रामीणों ने कार्रवाई करनी पहुंची पुलिस की टीम पर किया था हमला. – 22 दिसंबर 2022 : एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची सदर थाना की पुलिस पर संगथू गांव में किया गया था हमला. – 3 नवंबर 2022 : सदर थाना क्षेत्र के मंझवे घाट के समीप बालू माफिया ने पुलिस टीम पर की थी फायरिंग और किया था हमला.- 4 नवंबर 2022 : सदर थाना क्षेत्र के छठु धनामा गांव में अवैध बालू कारोबार पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने कर दिया था पथराव, की थी फायरिंग. – 13 मई 2022 : विधि-व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान बालू माफिया ने सदर थाना क्षेत्र के शिवसोना में पुलिस टीम पर किया था हमला, तत्कालीन एसडीएम और एसडीपीओ पर वाहन चढ़ाने का भी किया था प्रयास. – 9 मार्च 2021: बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हुआ था हमला. – 6 जून 2020 : सदर थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में पुलिस अवर निरीक्षक बृजभूषण सिंह के द्वारा बालू ट्रैक्टर पकड़ने पर कारोबारी के द्वारा कर दिया गया था हमला. – 5 जून 2020 : सदर थाना क्षेत्र के मदन रोड के पास अवैध गिट्टी लदे ट्रक जब्त करने के बाद खनन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रक छुड़वाने का किया गया था प्रयास, कई पदाधिकारी हो गये थे घायल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है