6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने दिया धरना

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले डाक कर्मियों ने बुधवार को डाकघर में तालाबंदी कर एक दिवसीय धरना दिया.

चंद्रमंडीह. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले डाक कर्मियों ने बुधवार को डाकघर में तालाबंदी कर एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर जानकारी देते हुए अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सचिव शंभूनाथ सहाय ने बताया कि अपने छह सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक एक दिवसीय हड़ताल पर हैं. इसके तहत सभी जीडीएस को उच्च टीआरसीए, वेतनमान और पूर्ण सेवा लाभ के साथ आठ घंटे की ड्यूटी लागू करने सहित कमलेश चंद्रा कमिटी की सिफारिशों के आधार पर ग्रामीण डाक सेवकों को 12, 24 एवं 36 वर्षों पर आर्थिक लाभ प्रदान करने, ग्रामीण डाक सेवकों को ग्रुप बीमा की राशि 5 लाख करने, टारगेट के आधार पर ग्रामीण डाक सेवकों का शोषण बंद करने, डिविजन स्तर के अधिकारियों द्वारा डाक सेवक के ऊपर अतिरिक्त दबाव डालकर परेशान करना बंद करने, कंबाइंड ड्यूटी देकर डाक सेवकों के कार्य को बढ़ाने जैसे मुद्दे को लेकर एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया है. वहीं हड़ताल के कारण अपने कार्यों से डाकघर आने वाले उपभोक्ताओं को बेरंग वापस लौटना पड़ा. मौके पर शाखा डाकपाल शंभूनाथ सहाय, बृजेश कुमार, दिवाकर चौधरी, मो जब्बार अली, विनय चौधरी, मकसूद आलम, रूबी वर्णवाल, भरत दास , बालदेव पंडित, विपिन यादव, सहायक शाखा डाकपाल कल्याण सिंह, कुमार मुरारी सिन्हा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel