झाझा. आसनसोल मंडल के बर्धमान-आसनसोल सेक्शन के दुर्गापुर में आगामी 6 अक्तूबर से 23 नवंबर तक 27 दिनों के लिए प्री नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेन अपने मूल रूट बदल कर चलेंगे. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि 12325 कोलकाता-नंगलडैम गुरुमुखी एसएफ एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि : 20नवंबर , 12326 नंगल डैम – कोलकाता गुरुमुखी एसएफ एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि 22 नवंबर, 12333 हावड़ा – प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि : 19, 20, 21, 22नवंबर, 12334 प्रयागराज रामबाग – हावड़ा विभूति एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि : 20, 21, 22, 23 नवंबर, 13127 कोलकाता – आरा एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि 22नवंबर, 12360 आरा – कोलकाता एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि 22नवंबर, 13128 आरा – कोलकाता एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि : 23नवंबर, 13043 हावड़ा – रक्सौल एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि 21नवंबर, 13044 रक्सौल – हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि 22नवंबर, 15233 कोलकाता – दरभंगा मैथिली एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि 20नवंबर, 15234 दरभंगा – कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि : 19नवंबर,15235 हावड़ा – दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि 22 नवंबर, 15236 दरभंगा – हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि 21 नवंबर, 12353 हावड़ा – लालकुआं साप्ताहिक एसएफ एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि : 31अक्टूबर और 14नवंबर, 12354 लाल कुआं – हावड़ा साप्ताहिक एसएफ एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि 01 और 15नवंबर को रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि 02, 03, 13, 14, 19, 20, 21 और 22 नवंबर को खाना-आसनसोल-जसीडीह के बजाय खाना-रामपुरहाट-दुमका-जसीडीह के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि 20, 21, 22 और 23नवंबर को जसीडीह-आसनसोल-खाना के बजाय जसीडीह-दुमका-रामपुरहाट-खाना के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि 23 नवंबर को खाना-आसनसोल-जसीडीह के बजाय खाना-रामपुरहाट-दुमका-जसीडीह के रास्ते चलाया जाएगा. 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस यात्रा आरंभ होने की तिथि 21 नवंबर को जसीडीह-आसनसोल-खाना के बजाय जसीडीह-दुमका-रामपुरहाट-खाना के रास्ते चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दे दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

