गिद्धौर. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के ज्यादा से ज्यादा आइटीआइ उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का निबंधन किया जा रहा है. इसे लेकर बिहार के नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक के द्वारा पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया गया है. आइटीआइ उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का निबंधन प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत कारपोरेट कार्य मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा विकसित ऑनलाइन पोर्टल पीएम इंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओबी डॉट इन पर किया जाना है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य जमुई के श्याम नंदन प्रसाद देव ने दी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत जमुई जिले में अवस्थित सभी सरकारी, गैर सरकारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केंद्र के आई टी आई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है. इससे उनके करियर ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा. केंद्र सरकार द्वारा इंटर्नशिप पूरा हो जाने पर सर्टिफिकेट दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है