सोनो. पूर्व कैबिनेट मंत्री आरसीपी सिंह 11 जुलाई को सोनो प्रखंड के लोहा ग्राम पहुंचेंगे. वे जन सुराज पार्टी की और से लोगों को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे आमसभा का आयोजन होगा. सभा में आरसीपी सिंह चकाई की जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे. पार्टी ने प्रदेश कोर कमिटी, जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य बताई है. जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह व डॉ धर्मेन्द्र सिन्हा ने सभी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से इस सभा में समय पर आने की अपील किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

