8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन शिकायतों का 15 जनवरी तक समाधान, किसान रजिस्ट्रेशन कैंप की तैयारियों पर जोर

समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की गयी.

-डीएम की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश जमुई. समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने समयबद्ध निष्पादन पर विशेष जोर दिया. बैठक के दौरान डीएम ने माननीय उच्च न्यायालय में लंबित वादों की समीक्षा की और एंजेसी से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जन शिकायतों से जुड़े सभी लंबित मामलों का निष्पादन 15 जनवरी तक हर हाल में किया जाए. डीएम ने जिले के सभी अंचलों में आयोजित होने वाले किसान रजिस्ट्रेशन कैंप की तैयारियों की भी समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करने और किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिंहा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार, डीसीएलआर सुजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता सावन एवं नागमणि वर्मा, सिविल सर्जन सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel