जमुई. जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा पंचायत में प्रशासन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान राकेश कुमार जिला सलाहकार सीबी एंड आइईसी के द्वारा दलित-महादलित समाज के लोगों को शौचालय निर्माण कराने व स्वच्छता अपनाने को लेकर प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि खुले में शौच करना हमारे स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होता है. शौचालय निर्माण कराने को लेकर सरकार प्रोत्साहन राशि कौर पर सभी को सरकार के द्वारा 12 हजार रुपया भी दिया जाता है. इसलिये आप सभी इस योजना का लाभ उठावें और स्वस्थ रहें. इस दौरान लोगों को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मिलने वाली लाभ के बाबत भी जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है