8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोचर भूमि पर विद्यालय निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

चकाई प्रखंड अंतर्गत अंतर्गत घुटवे गांव में प्रस्तावित प्लस टू उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण स्थल में बदलाव की मांग अब जोर पकड़ने लगा है.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत अंतर्गत घुटवे गांव में प्रस्तावित प्लस टू उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण स्थल में बदलाव की मांग अब जोर पकड़ने लगा है. कई पदाधिकारियों को आवेदन सौंपने के बाद सोमवार को घुटवे के दर्जनों ग्रामीणों ने किसान भवन के समीप विधायक प्रतिनिधि विजय शंकर यादव से मुलाकात कर विधायक सावित्री देवी के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने विद्यालय निर्माण के लिए निर्गत एनओसी में त्रुटि सुधार कर स्थल परिवर्तन की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने कहा है कि वर्तमान में जिस खेसरा संख्या 415 के लिए एनओसी जारी किया गया है वह बिहार सरकार की गोचर भूमि है. यह स्थान आबादी से दूर है और यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे में पशुओं का हक मारकर वहां स्कूल बनाना उचित नहीं है. उस भूमि को भविष्य में पशु चिकित्सालय के लिए सुरक्षित रखा जाना चाहिए. ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्यालय का निर्माण खाता संख्या 72 के खेसरा संख्या 2003 में कराया जाये. यह 11 एकड़ 55 डिसमिल का विशाल भू-खंड मुख्य सड़क और हनुमान मंदिर चौक के बिल्कुल करीब है. यहाँ स्कूल बनने से धानवे, धोरमारा, बधमारा, सोनैया और घुटवे के छात्रों को आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही भविष्य में यहां खेल का मैदान, शिक्षक आवास और परीक्षा केंद्र जैसी सुविधाएं भी विकसित की जा सकेंगी. मौके पर ग्रामीण मंटू ठाकुर, पिन्टू यादव, दुलार यादव, शोभन दास, अशोक कुमार साह, पलटन यादव, अरविंद कुमार साह और भागीरथ प्रसाद यादव समेत कई अन्य लोग शामिल थे. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक प्रतिनिधि विजय शंकर यादव ने तत्काल अंचलाधिकारी चकाई से घुटवे गांव जाकर स्थल निरीक्षण करने और जनहित को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर विस्तार से बात की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel