झाझा. झाझा-जसीडीह रेलखंड पर नरगंजो-घोरपारण हाल्ट के बीच डाउन लाइन पर बलिया- सियालदह ट्रेन की चपेट में आने से करीब पचास वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि रेल लाइन पर एक क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है तभी पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. अब तक शव की पहचान नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है