चकाई. झारखंड और बंगाल के चर्चित गायक हजारी पांडेय ने जब रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे गीत प्रस्तुत किया तो सभी एनडीए के कार्यकर्ता भी झूमने गाने लगे. मौका था पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद द्वारा आयोजित एनडीए कार्यकर्ता होली मिलन समारोह का इस दौरान हजारी पांडेय ने एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत किया. दिन के 10:00 से प्रारंभ हुआ होली मिलन समारोह शाम 5:00 बजे समाप्त हुआ. इस दौरान चकाई विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. विभिन्न गांव से होली गीत गाने वाली मंडली ने भी अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.पूर्व विधान पार्षद ने सभी को अंग वस्त्र और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह त्यौहार आपसी बुराई को समाप्त कर प्रेम भाईचारा के साथ होली मनाने की सीख देता है। यह दौरान सभी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।.इस अवसर पर भाजपा के मनोरंजन पांडे ,संतु यादव भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ,श्यामसुंदर राय, रणजीत यादव, मुन्ना सिंह, अजय कुमार मुन्ना ,सुरेश चंद्र गिरी , सुदा अंसारी ,गुड्डू राय , लोजपा नेता भुवनेश्वर पासवान , संतु यादव, बालमुकुंद राय, भगवान राय,राजेश बरनवाल, जदयू अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा ,भोला सिंह, गोपाल सिंह, प्रभात कौशिक, मुरारी सिंह, पंचा राय, संजय राय,सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है