जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित मदन चौक के समीप मंगलवार देर शाम चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, हलसी थाना क्षेत्र के शिवसोना निवासी स्व लखन रविदास के 28 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार राजेंद्र मांझी के पुत्र ललन मांझी के साथ बाइक से जमुई बाजार की ओर जा रहा था. तभी जमुई की ओर से जा रही चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया. घटना के बाद लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल ले गये. जहां इलाज के क्रम में विपिन कुमार की मौत हो गयी, जबकि ललन मांझी इलाजरत है. घटना में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी मिलते ही विपिन के परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि विपिन की शादी वर्ष 2006 में हुई थी. उसे दो बच्चे भी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है