31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण माहौल में पहले दिन संपन्न हुई 34 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के पहले दिन सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया.

जमुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के पहले दिन सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करायी गयी. मैट्रिक परीक्षा को लेकर सोमवार की सुबह से ही जिला मुख्यालय सहित बरहट, झाझा, गिद्धौर प्रखंड मुख्यालयों में भारी गहमागहमी रही. बताते चलें कि पहली पाली सुबह 09.30 बजे से 12.45 बजे दोपहर जबकि दूसरी पाली 02.00 बजे दोपहर से 05.15 बजे शाम तक आयोजित की गयी. दोनों पालियों में मातृभषा विषय की परीक्षा आयोजित हुई. कड़ी और मुस्तैद व्यवस्था के कारण किसी भी तरह से बाहर से नकल कराने की मंशा पूरी नहीं हो सकी. परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही पदाधिकारियों द्वारा सभी अभ्यर्थियों की बारी-बारी से जांच के बाद परीक्षार्थियों को केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति दी गयी. जिले में बनाये गये चार आदर्श परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था से परीक्षार्थी काफी खुश दिखे.

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन 3445 में से 50 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सिकंदरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर सिकंदरा प्रखंड में चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में शांतिपूर्वक प्रारंभ हुआ. परीक्षा के पहले दिन हिंदी व उर्दू विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. मैट्रिक परीक्षा को लेकर मध्य विद्यालय सिकंदरा, 2 श्री कृष्ण विद्यालय सिकंदरा, 3 धोबी सिंह सहोद्रा विद्यालय धधौर व उत्क्रमित उच्च विद्यालय महादेव सिमरिया समेत कुल चार परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन 3395 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस संबंध में आदर्श परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय सिकंदरा की केंद्राधीक्षक अनिता कुमारी के द्वारा सभी परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर एवं टॉफी देकर स्वागत किया गया. परीक्षा को लेकर जानकारी देते हुए मध्य विद्यालय सिकंदरा परिक्षकेन्द्र की केन्द्राधीक्षक अनिता कुमारी ने बताया की प्रथम पाली में 349 परीक्षार्थियों में से 342 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं द्वितीय पाली में 350 में 345 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. 2 श्री कृष्ण विद्यालय सिकंदरा के केन्द्राधीक्षक विमल जी ने बताया कि प्रथम पाली में 500 में से 493 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं दूसरी पाली 504 में से 497 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 2 धोबी सिंह सहोद्रा उच्च विद्यालय धधौर परीक्षा केंद्र के केन्द्राधीक्षक नीलांबर झा ने बताया कि प्रथम पाली में 294 में 292 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं दूसरी पाली में 303 में से 299 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. उत्क्रमित उच्च विद्यालय महादेव सिमरिया परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक किसलय कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 570 में से 561 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. दूसरी पाली में 575 में 566 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन हिंदी एवं उर्दू विषय की परीक्षा हुई. मैट्रिक की परीक्षा में वैसे तो कुल 3445 परीक्षार्थी शामिल हैं, लेकिन प्रथम दिन दोनों पालियों में 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा में कुल 3395 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 4 केंद्र बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. दंडाधिकारी में सिकंदरा बीडीओ अमित कुमार, पीओ रामगंगा, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता रविशेखर शर्मा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रूपम कुमारी, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता केसरी गौरव समेत कई पदाधिकारियों को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें