जमुई . जिले के सोनो थाना क्षेत्र के डूमरी चेकपोस्ट से मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद पुलिस द्वारा शौचालय क्लीनर टंकी वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक मुज्जफरपुर जिले के शाहपुर गांव निवासी रामचंद्र भगत का पुत्र अरविंद कुमार व खलासी मुजफ्फरपुर जिले के महदयां गांव निवासी अभय कुमार है. जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य झारखंड से भारी मात्रा में शराब जमुई के रास्ते ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में गहन वाहन जांच चलाया गया. इसी दौरान डूमरी चेकपोस्ट पर शौचालय क्लिनर टंकी वाहन की जब जांच की गयी तो उक्त टंकी में 88 कार्टन यानी 792 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. उत्पाद पुलिस ने मौके से चालक व खलासी को गिरफ्तार करते हुए वाहन को उत्पाद थाना लाया गया. उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि विभाग के सचिव और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिलेभर में शराब धंधेबाजों व शराबियों की धड़-पकड़ को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

