10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकर संक्रांति की तैयारी में जुटे लोग, बाजारों में उमड़ी भीड़

मकर संक्रांति पर्व को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

चकाई . मकर संक्रांति पर्व को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. आमतौर पर मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनायी जाती है, लेकिन इस वर्ष यह पर्व 15 जनवरी को मनाने का शुभ संयोग बन रहा है. इस संबंध में रामचंद्रडीह निवासी आचार्य पंडित गोपाल मिश्र ने बताया कि ऋषिकेश एवं महावीर पंचांग के अनुसार 14 जनवरी, बुधवार की रात्रि करीब 9 बजकर 39 मिनट पर सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश होगा, तभी से पुण्यकाल आरंभ होगा. शास्त्रों के अनुसार, सूर्य संक्रांति अत्यंत सूक्ष्म समय में होती है, इसलिए उस समय स्नान व दान नहीं किया जाता. यदि संक्रांति रात्रिकाल में पड़े, तो उसका पुण्यकाल अगले 16 घंटे तक रहता है. ऐसे में मकर संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी की प्रातः से अपराह्न दो बजे तक रहेगा. इस अवधि में पवित्र स्नान, तिल-गुड़ का दान आदि करना शास्त्रसम्मत माना गया है. इधर, मकर संक्रांति की तैयारी में लोग मंगलवार से ही जुट गये हैं. बाजारों में तिल, तिलकुट, दही, चूड़ा, मुड़ी, गुड़, आलू, गोभी, सेमी मटर सहित अन्य सामग्री की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. खासकर तिलकुट की दुकानों व सब्जी बाजार में लोग मोलभाव करते नजर आये. चकाई बाजार में गुड़ का तिलकुट 400 रुपये प्रति किलो, जबकि चीनी का तिलकुट करीब 300 रुपये प्रति किलो बिकता दिखा. महंगाई के बावजूद लोगों में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया और जमकर खरीदारी होती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel