जमुई. जिले के बरहट थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव में बुधवार को भूमि विवाद की रंजिश में एक युवक को गोली मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है. घायल युवक को परिजन ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक की पहचान सुदामापुर गांव निवासी रबिन्द्र यादव के पुत्र बबन कुमार उर्फ पवन यादव के रूप में हुई है. घायल बबन कुमार उर्फ पवन यादव ने बताया कि बीते दो माह से दो कट्ठा जमीन को लेकर गोतिया दिनेश यादव के साथ विवाद चल रहा है. इसे लेकर एक सप्ताह पूर्व दिनेश यादव व उसके पुत्र ने मारपीट भी की थी. इसकी लिखित सूचना बरहट थाना को दी गयी थी. बुधवार को जब मैं अपने घर के समीप मोबाइल पर बातचीत कर रहा था तभी दिनेश यादव का पुत्र रौशन कुमार अपने सहयोगी दिलीप यादव व शिवेदू यादव के साथ आया और अचानक गोली चला दी. गोली बाये पैर की जांघ में लगी और मैं घायल होकर गिर गया. गोली की आवाज सुनकर मेरे परिजन दौड़े तब तक उक्त सभी लोग मौके से फरार हो गये. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे बरहट थाना के एसआइ विपिन चंद्र पालटा ने बताया कि भूमि विवाद में गोली मारने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है