20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामसिंहडीह, गजही व कियाजोरी पैक्स के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार देर शाम किसान भवन में ग्यारह पैक्सों को लेकर हुए मतदान की मतगणना की गयी. मतगणना के उपरांत तीन पंचायत रामसिंहडीह, गजही, कियाजोरी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किये गये.

चकाई/चंद्रमंडीह / सरौन. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार देर शाम किसान भवन में ग्यारह पैक्सों को लेकर हुए मतदान की मतगणना की गयी. मतगणना के उपरांत तीन पंचायत रामसिंहडीह, गजही, कियाजोरी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किये गये. डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम अभय कुमार तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी लगातार मतगणना का जायजा लेते रहे.

बीडीओ ने दी मतगणना परिणाम की जानकारी

मतगणना परिणाम की जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि चकाई प्रखंड के पोझा पंचायत से अर्जुन यादव ने 212 वोट से अपने निकटम प्रत्याशी रामनिरंजन राय को हराया. पोझा पंचायत में अर्जुन यादव को 321राम निरंजन राय 109 और 35 मत रद्द हुआ. चकाई पंचायत से नारायण गुप्ता 631मत प्राप्त कर विजय घोषित हुए. वहीं निकटम प्रत्याशी संतोष वर्मा को 250 मत प्राप्त हुआ एवं 35 मत रद्द हुआ. नावाडीह सिल्फरी पंचायत से करिश्मा सिंह 396 मत प्राप्त विजयी हुई. वहीं निकटम प्रत्याशी संजय पांडेय को 105 मत प्राप्त हुआ और 52 मत रद्द किये गये.

नौवाडीह पंचायत से कैकई देवी विजयी हुईं

नौवाडीह पंचायत से कैकई देवी 357 मत प्राप्त कर विजयी हुई. वहीं निकटम प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह को 149 मत प्राप्त हुआ और 37 मत रद्द हुआ. पेटार पहाड़ी पंचायत से बुल्लू कुमार 625 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए. वहीं निकटम प्रत्याशी दशरथ यादव 66 मत प्राप्त हुआ. माधोपुर पंचायत से राजेंद्र यादव 549 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए और उनके निकटम प्रत्याशी महेश यादव को 232 मत प्राप्त हुआ. परांची पंचायत से बालमुकुंद राय ने गुड्डू राय को 22 मतों से हराया.

मतगणना स्थल पर देर शाम तक तैनात रहे पुलिस बल

दुलमपुर पंचायत से प्रकाश यादव 219 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए उनके निकटम प्रत्याशी महेंद्र साव 165 मत प्राप्त हुआ और 16 मत रद्द हुआ. डढवा पंचायत से सुमित्रा देवी 320 मत प्राप्त विजयी घोषित हुए जबकि निकटम प्रत्याशी बहादुर पासवान को 143 मत प्राप्त हुआ और 30 मत रद्द हुआ. ठाढ़ी पंचायत से शालीग्राम यादव ने अनुक्रणिका देवी को हराया. फरीयताडीह पंचायत से सविता वर्णवाल 158 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुई, उनके निकटम प्रत्याशी श्याम वर्णवाल को 61 मत प्राप्त हुआ. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया गया है. इस दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मतगणना स्थल पर देर शाम तक तैनात रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें