झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के चरघरा मोहल्ला में अवस्थित कामेश्वरनाथ मंदिर की नवनिर्माण व शिव परिवार की स्थापना को लेकर रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर उलाय नदी पर पहुंचा .जहां विद्वान आचार्य द्वारा विधि पूर्वक जल पूजन की गयी. उसके बाद श्रद्धालु अपने माथे पर जल लेकर बस स्टैंड, भलुआ होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचा .इस दौरान श्रद्धालु जय भोले आदि के गगनभेदी नारे भी लगा रहे थे. कार्यक्रम को लेकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शशि भूषण, कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश साह, उपाध्यक्ष महेंद्र साह, कोषाध्यक्ष पंकज साह समेत कई लोगों ने बताया कि चरघरा में अवस्थित भोलेनाथ परिवार की प्रतिमा खंडित हो गई थी. उसका फिर से स्थापना की जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यजमान के रूप में सत्यनारायण साह व उनकी धर्मपत्नी है. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है