सिकंदरा. जब्त मवेशियों को सुपर दरोगा बने चौकीदार द्वारा बेचने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. मामले का खुलासा होने के बाद एसपी मदन कुमार आनंद ने चौकीदार कुमुद रंजन व साजिश में शामिल पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी. उन्होंने एसडीपीओ सतीश सुमन को जांच करने का आदेश दिया था. इसके बाद बुधवार को एसडीपीओ सतीश सुमन खुद सिकंदरा थाना पहुंचे और पूरे प्रकरण की गहन जांच की. विदित हो कि सिकंदरा पुलिस द्वारा जब्त 35 मवेशियों में से 15 मवेशियों को अवैध रूप से बेचे जाने के मामले में चौकीदार कुमुद रंजन की संलिप्तता उजागर हुई थी. इस खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इसको लेकर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सतीश सुमन ने थाना पहुंचकर मामले की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है, और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है. वहीं आरोपी चौकीदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

