22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू के खिलाफ कार्रवाई करने जाएं तो साथ ले जायें फोर्स : एसपी

पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्रवार को थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, साफ-सफाई का निरीक्षण किया.

झाझा. पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्रवार को थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, साफ-सफाई का निरीक्षण किया. उसके बाद हाजत, कंप्यूटरकक्ष, थाना में जब्त वाहनों का भी जायजा लिया. साथ ही उन्होनें अन्य संसाधन का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना में लंबित पड़े कांडो, अपराध रजिस्टर आदि की समीक्षा भी की. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह से आपराधिक दृष्टिकोण से कई तरह का विचार विमर्श करते हुए अपराध पर नियंत्रण के साथ काम करने को कहा. आदर्श थानाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा थाने में मौजूद संसाधन व अन्य पुलिसकर्मियों से संतुष्ट दीखे एसपी ने कहा कि अपराधमुक्त जिला के लिए पुलिस सदैव तत्पर है. मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी यह मेरा पहला विजिट है. हमने कम समय में झाझा थाना का औचक निरीक्षण किया है. जमुई के बाद झाझा का स्थान आता है. इसके लिए हमलोगों ने एक रोडमैप भी तैयार किया है. उन्होंने कहा कि बालू माफियाओं व अन्य तरह के माफियाओं पर अंकुश रखने के लिए पुलिस ने अपना कड़ा रुख अपनाया है. हमलोगों ने सभी थानाध्यक्ष को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी बालू घाट में छापेमारी करने के लिए जाएं तो पर्याप्त मात्रा में पुलिसबल के साथ जायें, ताकि कोई भी माफिया घाट या इसके इर्द गिर्द न दिखे. एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरीयादी न लौटे, इसका विशेष ख्याल रखें और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समस्या का त्वरित समाधान करें. एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर भी मौजूद पुलिस पदाधिकारी को हमेशा क्षेत्र में गश्ती करने के लिए कहा. एसपी ने पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने पर भी चर्चा किया. बाजार में जाम की स्थिति पर उन्होनें कहा कि यातायात पुलिस की व्यवस्था जल्द ही की जायेगी, ताकि लोगों के सामने जाम की जो स्थिति है, उसे दूर किया जा सके. इसके अलावे लोगों में यातायात नियमों का पालन करवाने हेतु भी पहल किया जाएगा. मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावे पुलिस पदाधिकारी संजय यादव, अंचल निरीक्षक सह सोनो थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा, कुंज बिहारी, नंदन कुमार, कविता कुमारी, निधि कुमारी के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें