25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सामान जला

चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बेलाकुरा गांव की घटना

Audio Book

ऑडियो सुनें

सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बेला कुरा गांव में गुरुवार की सुबह शोभी यादव के घर में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. तेजी से फैली आग की लपटों ने घर के आगे के भाग को चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा अधिकांश सामान जल गया. बरामदे में बंधी एक बकरी भी आग की चपेट में आकर जल गयी. घर के बाहर के पेड़ व लकड़ी भी आग की चपेट में आ गये. इस घटना से परिवार को काफी नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गनीमत रही कि आगलगी की इस घटना में घर के सदस्य आग की चपेट में नहीं आये. पीड़ित शोभी यादव ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि इस आग से उनके परिवार को काफी नुकसान हुआ है.

पुंज में लगी आग, हजारों रुपये का धान जला

बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गादी कटौना वार्ड संख्या 8 में गुरुवार दोपहर खलिहान में आग लग जाने से हजारों रुपए की धान व पुआल जल कर राख हो गया. पीड़ित किसान थाना क्षेत्र के गादी कटौना गांव निवासी एतवारी तांती, प्रभु तांती, दिलीप तांती तीनों पिता दिलीप तांती, बनारसी तांती पिता हूरो तांती, भीम तांती बनारसी तांती, सुधीर तांती, उमेश तांती दोनों पिता बदरी तांती है. लोगों ने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हमलोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल गया. तब इसकी सूचना मलयपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा दमकल भेजा गया और इसके बाद आग पर काबू पाया गया. घटना को लेकर किसानों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में सीओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. अगर आवेदन दिया जाता है तो जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel