झाझा. रेलवे रिहायशी इलाका में अवस्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हवन-पूजन अनुष्ठान हुआ. 12 घंटे का अखंड गायत्री मंत्र जप कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया. संचालन ज्ञान प्रकाश ने किया. उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा अनुशासन और श्रद्धा का पर्व है .यह गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का श्रेष्ठ अवसर है. उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र की दीक्षा के माध्यम से समाज निर्माण की क्रांतिकारी योजना चलायी गयी. इसमें साधना, स्वावलंबन, नारी जागरण, नशा मुक्ति, पर्यावरण रक्षा जैसे आंदोलन प्रमुख रहे. सद्गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य का मानना था कि व्यक्ति के विचारों का परिवर्तन ही परिवार, समाज और राष्ट्र का उत्थान कर सकता है. मौके पर रामलखन बरनवाल, बमशंकर बरनबाल, सूरज बरनवाल, बृजमोहन बरनवाल, लाली बरनवाल, रश्मि देवी, पूजा देवी, लीलाधर कुमार, नूतन रानी, सोनी देवी, मंजुला देवी, प्रमिला देवी, रेणु देवी समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

