23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

… तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है

प्रखंड क्षेत्र स्थित नेतुला धाम कुमार में चल रहे 9 दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्रचंडी महायज्ञ का समापन मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ किया गया.

सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र स्थित नेतुला धाम कुमार में चल रहे 9 दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्रचंडी महायज्ञ का समापन मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ किया गया. यज्ञ के दौरान सोमवार की रात भजन संध्या में देश के उभरते हुए प्रख्यात गजल गायक कुमार सत्यम ने अपने मखमली आवाज से ऐसा समां बांधा कि ऋतुराज बसंत की मादकता में अंगड़ाई लेती रात्रि में लोग अपनी सुध-बुध खोते चले गये. लोकप्रिय भजन अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरम से महफिल की शुरुआत करते हुए गजल गायक कुमार सत्यम ने महौल में समां बांध दिया. जिसके बाद उन्होंने मैया का दरबार सुहाना लगता है, न घर चाहिए न संसार चाहिए मां तेरा थोड़ा सा प्यार चाहिए एवं मुझे रास आ रहा है तेरे दर पे सर झुकाना जैसे भजनों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान कुमार सत्यम ने लोकप्रिय गजल याद याद याद बस याद रह जाती है, सादगी तो हमारी जरा देखिए, चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल, बेवफा तेरा मासूम चेहरा भूल जाने के काबिल नहीं है जैसे सुरीले गजलों से कुमार सत्यम के आवाज का जादू दर्शकों के सर चढ़ कर बोलता दिखा. वहीं देश के उभरते गजल गायक कुमार सत्यम ने मिट्टी की खुशबू बिखरते अपने मशहूर गजल वक्त का ये परिंदा रुका था कहां, मैं था पागल जो इसकी बुलाता रहा, चार पैसे कमाने में आया शहर गांव मेरा मझे आता रहा एवं अपने लोकप्रिय गजल जो खानदानी रईस हैं वो मिजाज रखते हैं नर्म अपना से दर्शकों को मदहोश कर दिया. वहीं कुमार सत्यम ने लोगों के मिजाज पर छायी खुमारी को भांपते हुए होरी खेले नंदलाल ब्रज में गजल गाकर दर्शकों को अपने सुरों के रंग में सराबोर कर डाला. वहीं छाप तिलत सब छीनी रे तोसे नैना मिलाय के, कांच की चूड़ियां जैसे गीतों से दर्शकों पर जादू सा कर दिया. कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत मशहूर गजल गायक कुमार सत्यम के साथ सेल्फी लेने को लेकर युवाओं में होड़ सी मच गयी. जिसके के बाद आयोजकों के द्वारा किसी तरह भीड़ से बचा कर कुमार सत्यम को विदा किया गया. वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में मुखिया शंभु सिंह ने कुमार सत्यम को शॉल व नेतुला मंदिर से जुड़ा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को लेकर रॉकी कुमार, राजा जी, मनीष कुमार, राहुल कुमार समेत कई युवा सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel