निलंबन अवधि में प्रखंड शिक्षा कार्यालय होगा मुख्यालय झाझा. प्रखंड क्षेत्र के मधुआ प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक पवन कुमार को वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में डीईओ की स्थापना शाखा से निलंबन आदेश जारी किया गया है. निर्गत पत्र के अनुसार राशि निकासी से जुड़े कई मामलों की जांच की गयी थी. जांच में पाया गया कि विद्यालय में रंग-रोगन, दरवाजा और खिड़की पर पेंट कराने सहित अन्य कार्यों के नाम पर राशि की निकासी तो कर ली गयी, लेकिन संबंधित कार्य धरातल पर नहीं कराया गया. इस मामले को लेकर उनके खिलाफ परिवाद दायर किया गया था. जांचोपरांत लगाए गए आरोप सही पाए जाने के बाद डीईओ द्वारा पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है, जहां उन्हें नियमित रूप से योगदान देना होगा. बीईओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानाध्यापक पर वित्तीय गड़बड़ी से जुड़े आरोप लंबे समय से जांच के दायरे में थे. जिला स्तर से निलंबन का आदेश प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

