सोनो. स्थानीय प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय व आदर्श मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच शुक्रवार को वन विभाग के द्वारा पौधों का वितरण किया गया. सोनो वन परिसर के वनपाल अनुपम कुमार ने पौधा वितरण के दौरान कहा कि पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना बेहद जरूरी है. पौधे लगाने के साथ ही लगाए गए पौधों को बचाना भी उतना ही जरूरी है. अतः हमें पौधों को बचाने का भी संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस गति से पेड़ों की लगातार कटाई हो रही है पर उस अनुपात में पौधारोपण नहीं किया जा रहा है. इससे पर्यावरण संतुलन पर खतरा मंडराने लगा है. अगर धरती के बढ़ते तापमान पर काबू नहीं पाया गया तो हमारी जैव समृद्धि के सामने संकट खड़ा हो जाएगा. उन्होंने बच्चों से कहा कि पौधों को लगाने तथा संरक्षित करने से पर्यावरण संरक्षण तो होगा ही साथ ही इसके फलों से अच्छी आय भी होगी. मौके पर शिक्षक शैलेंद्र कुमार ने भी पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण के महत्व को बताया. मौके पर वनरक्षी दिवाकर कुमार सहित दोनों विद्यालय के तमाम शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है